सितंबर में दूरसंचार कंपनियों के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 36 लाख घटी: ट्राई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 11:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में दूरसंचार कंपनियों के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में इस साल सितंबर के दौरान 36 लाख की कमी आई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई है जबकि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने अगस्त की तुलना में सितंबर में नए ग्राहक जोड़े हैं। 

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने सितंबर के दौरान 7.2 लाख ग्राहक जोड़कर बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत किया। भारती एयरटेल के कनेक्शनों की संख्या में भी 4.12 लाख की वृद्धि हुई है। जियो ने अगस्त में 32.81 लाख नए ग्राहक जोड़े थे जो सितंबर की तुलना में काफी अधिक है। वहीं, वोडाफोन आइडिया का ग्राहक आधार सितंबर के दौरान 40 लाख घटकर 24.91 करोड़ का रह गया। 

ट्राई ने सितंबर के आंकड़े जारी करते हए कहा, ‘‘अगस्त, 2022 के अंत में दूरसंचार कंपनियों के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 114.91 करोड़ थी। यह सितंबर के अंत में 0.32 प्रतिशत घटकर 114.54 करोड़ रह गई।'' कुल मिलाकर सितंबर, 2022 के अंत में भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या (मोबाइल और फिक्स्ड-लाइन एक साथ) घटकर लगभग 117.19 करोड़ रह गई। इसमें मासिक आधार पर 0.27 प्रतिशत की गिरावट आई है। ट्राई ने बताया कि सितंबर, 2022 के अंत में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या अगस्त की तुलना में 0.28 प्रतिशत बढ़कर 81.6 करोड़ पर पहुंच गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News