यूएस मार्केट में मिलाजुले संकेत, डाओ 80 अंक नीचे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 08:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत आज मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी भी 11800 के करीब नजर आ रहा है। उधर कल निचले स्तरों से सुधरकर अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे, डाओ में तीन दिनों की तेजी थम गई थी और ये 80 अंक नीचे फिसलकर बंद हुआ था।

वॉलग्रीन के अनुमान से कमजोर नतीजों से यूएस में दबाव बना।  वॉलग्रीन बूट्स अमेरिका में दवा की दुकानें चलाती है। कल के कारोबार में कंज्यूमर और एनर्जी सेक्टर ने भी दबाव बनाया। हालांकि नैस्डैक निचले स्तरों से सुधरकर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ।

अब बाजार की नजर शुक्रवार को आने वाले जॉब डाटा पर रहेगी। आज से वाशिंगटन में यूएस-चीन ट्रेड वार्ता भी शुरू हो रही है। इसमें यूएस वित्त मंत्री और चीन के प्रतिनिधि चर्चा करेंगे। यूएस-चीन के बीच ट्रेड डील होने की उम्मीद बढ़ी है। उधर थेरेसा मे ईसी से ब्रेग्जिट डेडलाइन बढ़ाने की मांग करेंगी। इस बीच क्रूड की कीमतें 5 माह की ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, ब्रेंट 69 डॉलर के पार दिख रहा है।

एशिया में तेजी, एसजीएक्स निफ्टी 11800 के पास
जापान का बाजार निक्केई 164.47 अंक यानि 0.76 फीसदी की मजबूती के साथ 21669.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 6.50 अंक यानि 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 11793.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.84 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 251.96 अंक यानि 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 29876.63 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 2186.33 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 12.03 अंकों यानि 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 10702.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.32 फीसदी बढ़कर 3186.92 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News