एमजी मोटर इंडिया की बिक्री दिसंबर में 53% बढ़कर 3,899 इकाई हुई

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्लीः एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को बताया कि दिसंबर 2022 में उसकी खुदरा बिक्री 53 प्रतिशत बढ़कर 3,899 इकाई रही। कंपनी ने 2021 के इसी महीने में 2,550 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि महामारी और लॉजिस्टिक बाधाओं की दोहरी चुनौतियों से उत्पादन प्रभावित हुआ है लेकिन आने वाले महीने में हालात बेहतर हो सकते हैं।

एमजी मोटर ने कहा कि उसने देश में कई उद्योग साझेदारियों के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना जारी रखा है। इसके तहत जियोबीपी और बीपीसीएल के साथ चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News