मर्सीडीज का अनुमान, बिक्री पर पड़ेगा नोटबंदी का असर

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्ली: जर्मन कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने आज कहा कि मुख्य रूप से नोटबंदी के असर को देखते हुए उसे इस साल भारत में अपनी कार बिक्री स्थिर रहने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कंपनी ने बिक्री में 10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था। कंपनी ने पिछले साल 13,502 गाडिय़ां बेची थी। कंपनी को 2017 में हालांकि बिक्री में 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी का अनुमान है।

मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक रोलांड फोल्गर ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘अक्तूबर में हम दिल्ली एनसीआर में डीजल वाहनों पर प्रतिबंध से निकले और पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे लेकिन नोटबंदी का असर पड़ा।’

फोल्गर ने कहा, ‘अगर हम पिछले साल जितने भी वाहन बेच पाए तो भाग्यशाली होंगे।’ फोल्गर ने हालांकि सरकार के नोटबंदी के कदम का समर्थन किया और कहा कि यह दीर्घकालिक स्तर पर फायदेमंद होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगला साल बेहतर होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News