मर्सिडीज बेंज की भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने की तैयारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः मर्सिडीज बेंज की अपनी पूर्ण इलेक्ट्रिक सेडान इक्यूएस को भारत में स्थानीय स्तर पर असेंबल करने की योजना है और यह लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी लाना चाहती है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भारत में इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति विकसित करने की दिशा में हम धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहे हैं।’’ 

कंपनी की 2022 की चौथी तिमाही तक पूरी तरह से स्थानीय स्तर पर तैयार इक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान लाने की योजना है। इसे महाराष्ट्र के चाकन में कंपनी के संयंत्र में असेंबल किया जाएगा। इसके अलावा पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी इक्यूसी पहले से बाजार में है जिसे पूर्ण रूप से आयातित इकाई के रूप में अक्टूबर, 2020 में लाया गया था।

श्वेंक ने कहा, ‘‘हमने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति बनाने के लिए कदम-दर-कदम रुख अपनाया है। ईक्यूसी भारत में पहले छह बाजारों में उपलब्ध कराई गई और धीरे-धीरे इसका विस्तार किया गया। आज हम ईक्यूसी के साथ 50 शहरों में हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या ईक्यूएस की स्थानीय स्तर पर असेंबलिंग के बाद भारत में भविष्य के ईवी मॉडलों को भी असेंबल किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि एक तरफ हम योजना बना रहे हैं और वहीं दूसरी ओर विकसित होते वातावरण के अनुरूप काम कर रहे हैं। हमें लगता है कि अब स्थानीय स्तर पर निर्मित ईक्यूएस को लाने का समय है।’’ 

उन्होंने कहा कि ये ऐसी योजनाएं हैं जो बाजार परिस्थितियों और उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं के आधार पर आगे बढ़ेंगी। ऐसे में हम बाजार के रुझान को देखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News