मर्सिडीज बेंज भारत में एक साल में पेश कर सकती है चार इलेक्ट्रिक वाहन

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्लीः जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज भारत में अगले 8-12 महीने में चार नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख (ओवरसीज) मैथायस लुएर्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी को उम्मीद है कि 2027 तक भारत में अपनी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 25 प्रतिशत रहेगा। 

लुएर्स ने बताया, “हम भारतीय बाजार में हमारे ईक्यूएस और ईक्यूबी जैसे मॉडलों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को मिल रही प्रतिक्रियाओं से बहुत खुश हैं। हम चार और वाहन पेश करने जा रहे हैं।” कंपनी भारतीय बाजार में इस समय चार ईवी मॉडलों- ईक्यूएस, ईक्यूबी, ईक्यूसी और ईक्यूएस एएमजी की बिक्री कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News