मीशो ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तीमाही में पहली बार दर्ज किया मुनाफा

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्लीः सॉफ्टबैंक समर्थित मीशो ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज करने वाली पहली ई-वाणिज्य यूनिकॉर्न बन गई है। कंपनी ने हालांकि जुलाई-सितंबर तिमाही में कितना मुनाफा हुआ, इसकी जानकारी नहीं दी। कंपनी का घाटा चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कम होकर 141 करोड़ रुपए रह गया। राजस्व सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 3,521 करोड़ रुपए रहा। 

मीशो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मीशो ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में पहली बार मुनाफा कमाया। दूसरी तिमाही के अंत और त्योहारी सीजन में सकारात्मक गति से मीशो भारत में लाभप्रद बनने वाली पहली ई-वाणिज्य कंपनी बन गई है।'' कंपनी ने कहा कि उसने जुलाई तिमाही में पहली बार मुनाफा दर्ज किया। 

मीशो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 3,521 करोड़ रुपए रही। इस अवधि में घाटा 141 करोड़ रुपए था।'' डाटाडॉटएआई के अनुसार, मीशो ऐप को भारत में 2023 में 14.5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News