Upcoming IPOs December 2025: निवेशकों के लिए बड़ी खबर, दिसंबर में कर लें तैयारी, आ रहे 30,000 करोड़ के IPO
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:58 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अगर आप IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो दिसंबर 2025 आपके लिए बड़ा मौका लेकर आ सकता है। सूत्रों के अनुसार दिसंबर के आखिर तक 8 कंपनियों के 30,000 करोड़ रुपए से अधिक के IPO बाजार में आने की उम्मीद है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो दिसंबर 2025, IPO की राशि के मामले में दिसंबर 2024 का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है, जब 15 कंपनियों के कुल 25,438 करोड़ रुपए के इश्यू आए थे। Robert Kiyosaki की चेतावनी, इतिहास का सबसे बड़ा वित्तीय क्रैश शुरू, गिरेगा रियल एस्टेट
कौन-कौन सी कंपनियां ला सकती हैं IPO?
- मीशो (Meesho)
- क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस
- फ्रैक्टल एनालिटिक्स
- मिल्की मिस्ट डेयरी फूड
- स्काईवेज एयर सर्विसेज
- कोरोना रेमेडीज लिमिटेड
- एक्वस लिमिटेड
इसके अलावा ICICI Prudential Asset Management Company के IPO को भी सेबी से मंजूरी मिल सकती है और यह भी दिसंबर में लॉन्च होने की संभावना है।
ICICI Prudential AMC का बड़ा प्लान
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की Prudential PLC, ICICI Prudential AMC के 10,000 करोड़ रुपए के IPO से पहले शेयर बिक्री के जरिए 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2,500 करोड़ रुपए) जुटाने पर विचार कर रही है। अंतिम फैसला सेबी की मंजूरी मिलने के बाद लिया जाएगा। Insurance company Merger: सरकार की बड़ी तैयारी: इन तीन इंश्योरेंस कंपनियों का हो सकता है मर्जर
कंपनी की हिस्सेदारी संरचना
- ICICI Bank – 51%
- Prudential PLC – 49%
मीशो IPO का क्या हो सकता है साइज?
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho ने इस साल जुलाई में कॉन्फिडेंशियल तरीके से DRHP दाखिल किया था। कंपनी का लक्ष्य है कि वह अपना IPO दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च करे।
सूत्रों के मुताबिक—
- पोस्ट-मनी वैल्यूएशन टारगेट: ₹52,500 करोड़
- संभावित IPO साइज: लगभग ₹6,000 करोड़
क्लीन मैक्स, फ्रैक्टल और अन्य बड़े इश्यू
- Clean Max Enviro Energy लगभग ₹5,200 करोड़ का IPO ला सकती है।
- Fractal Analytics को भी सेबी से मंजूरी मिलने की संभावना है और यह ₹5,000 करोड़ के इश्यू के साथ बाजार में आ सकती है।
- Milky Mist Dairy Food लगभग ₹2,000 करोड़ के IPO पर काम कर रही है।
- Skyways Air Services करीब ₹600 करोड़ के इश्यू की तैयारी कर रही है।
- Aqvas Limited अपने IPO से ₹720 करोड़ जुटाना चाहती है।
- Corona Remedies Limited का IPO साइज लगभग ₹800 करोड़ हो सकता है।
