दवा, स्वास्थ्य सेवा कंपनियां देती हैं सबसे ज्यादा वेतन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 04:36 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में सबसे अधिक वेतन देने वाले प्रमुख शहरों में कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू अव्वल है। यहां पेशेवरों का औसत वेतन पैकेज 10.8 लाख रुपए सालाना है। इसके साथ ही दवा और स्वास्थ्य सेवा कंपनियां अन्य क्षेत्रों के मुकाबले सबसे ज्यादा वेतन देने वाले क्षेत्र हैं। एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष सामने आया है।

रैंडस्टैड इंडिया के शोध एवं विश्लेषण विभाग रैंडस्टैड इनसाइट्स के अनुसार बेंगलूरू में सभी स्तरों और कार्यों पर पेशेवरों का वार्षिक वेतन पैकेज औसतन 10.8 लाख रुपए है। इस सूची में बेंगलूरू के बाद पुणे (10.3 लाख रुपए), एन.सी.आर. और मुम्बई का नंबर आता है। 

यहां पेशेवरों को औसतन क्रमश: 9.9 लाख और 9.2 लाख रुपए सालाना का पैकेज दिया जाता है। इसके बाद चेन्नई (8 लाख), हैदराबाद (7.9 लाख) और कोलकाता (7.2 लाख रुपए) हैं। दवा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सभी स्तरों और कामकाजी क्षेत्र में औसतन 9.6 लाख रुपए का वेतन पैकेज दिया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News