MCX को मिला SEBI से बड़ा सपोर्ट, 5% उछला शेयर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 04:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयर में आज जोरदार तेजी आई। एनएसई पर इंट्रा-डे में यह 5% तक चढ़कर ₹8,035 पर पहुंच गया, हालांकि बाद में मुनाफावसूली से कुछ नरमी आई और शेयर ₹7,941 पर 3.87% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

तेजी की यह वजह बना SEBI चेयरमैन तुहिन कांता पांडेय का बयान। उन्होंने कहा कि कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट का विस्तार सेबी की प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार के साथ मिलकर बैंकों, बीमा कंपनियों और पेंशन फंड्स को कमोडिटी ट्रेडिंग में हिस्सा दिलाने पर काम चल रहा है।

फिलहाल विदेशी निवेशकों (FPIs) की भागीदारी केवल कच्चे तेल और गैस जैसे कैश-सेटल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स तक सीमित है लेकिन SEBI नॉन-कैश सेटल्ड गोल्ड, सिल्वर और बेस मेटल कॉन्ट्रैक्ट्स में भी एफपीआई को मंजूरी देने पर विचार कर रहा है। इससे बाजार में लिक्विडिटी और वॉल्यूम दोनों बढ़ सकते हैं।

साथ ही, पांडेय ने बताया कि दिसंबर 2025 तक सामूहिक प्रतिवेदन मंच (कॉमन कंप्लायंस प्लेटफॉर्म) में कमोडिटी-स्पेशिफिक ब्रोकर्स को भी जोड़ा जाएगा, जिससे डिस्क्लोजर और रिपोर्टिंग आसान होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News