गाड़ी खरीदने की है प्लानिंग....8 अप्रैल से मारुति सुजुकी के बढ़ जाएंगे दाम, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने वाहनों की कीमतों में 8 अप्रैल 2025 से बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस फैसले की जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भी दी है।

किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ेगी?

  • ग्रैंड विटारा: सबसे अधिक ₹62,000 तक महंगी होगी।
  • ईको: कीमतों में ₹22,500 तक की वृद्धि।
  • फ्रोंक्स: कीमतों में ₹3,000 तक की मामूली बढ़ोतरी।
  • वैगन-आर, अर्टिगा, एक्सएल6 और डिजायर टूर एस की कीमतों में भी थोड़ा इजाफा किया गया है।

कीमतों में बढ़ोतरी की वजह?

मारुति सुजुकी ने कहा कि लागत में वृद्धि के पीछे प्रोडक्शन कॉस्ट, नए रेगुलेटरी बदलाव और वाहनों में नए फीचर्स शामिल करने की वजह है। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह कुछ अतिरिक्त लागतों का बोझ खुद उठाएगी, लेकिन बाकी ग्राहकों को वहन करना होगा।

ग्राहकों पर असर

इस बढ़ोतरी से ऑटोमोबाइल सेक्टर में महंगाई का प्रभाव और स्पष्ट हो गया है। ग्राहक अब यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि मारुति सुजुकी इस मूल्य वृद्धि के साथ कोई नया ऑफर या अतिरिक्त सुविधाएं पेश करती है या नहीं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News