भारत में 2 करोड़ कारें बनाने वाली पहली कंपनी बनी Maruti Suzuki

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 02:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ऐसी पहली कंपनी बन गई है जिसने भारत में 2 करोड़ कारों का उत्पादन किया है। मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उसके गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में इन सभी 2 करोड़ कारों का उत्पादन किया गया है।

1983 में शुरु किया था उत्पादन
मारुति को 2 करोड़ कारों के उत्पादन का आंकड़ा पार करने में 34 साल और 6 महीने का समय लगा है। कंपनी ने सबसे पहले दिसंबर 1983 में भारत में कार उत्पादन शुरु किया था। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ केनिची अयुकावा ने इस उपलब्धि पर अपने सभी ग्राहकों, सरकार, निवेशकों और सभी स्टेक होल्डर्स का धन्यवाद किया है।

2 करोड़ कारों का किया उत्पादन 
मारुति ने 34 साल और 6 महीने के इस सफर में 10 लाख कारों के उत्पादन का आंकड़ा मार्च 1994 में छुआ था, इसके बाद 50 लाख का आंकड़ा अप्रैल 2005 और एक करोड़ कारों के उत्पादन का आंकड़ा मार्च 2011 में छुआ था। कंपनी ने 1.5 करोड़ के आंकड़े को मई 2015 में पार किया और इसके ठीक 38 महीने बाद यानि जुलाई 2018 में अब 2 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News