सेंसेक्स करीब 500 अंक की बढ़त के साथ 53300 पर, निफ्टी 170 अंक उछला

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स करीब 500 अंक की बढ़त के साथ 53,300 पर जबकि निफ्टी 170 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,956 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स 152 अंक की बढ़त के साथ 52,946 पर खुला जबकि निफ्टी 15,845 पर खुला। आज सबसे ज्यादा बढ़त मेटल और ऑटो सर्विस में है। गौतम अडाणी के सीमेंट कंपनी अंबुजा और ACC के टेकओवर करने वाली खबर के बीच दोनों शेयर में तेजी है। जहां अंबुजा 6.20 पॉइंट या (1.73%) की बढ़त के साथ 368 रुपए तक पहुंचा वहीं ACC करीब 113.70 (5.38%) की बढ़त के साथ 2251 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरल के सभी 11 इंडेक्स में तेजी
निफ्टी के सभी 11 इंडेक्स में बढ़त है। इसमें मेटल में 1% से ज्यादा की तेजी है। बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, फार्मा और PSU बैंक के स्टॉक्स फ्लैट हैं। इसी के साथ IT, FMCG और ऑटो में भी तेजी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News