शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक उछला

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 10:59 AM (IST)

मुंबईः विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच देश में आर्थिक गतिविधियों में और ढील मिलने से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई तथा शुरुआती कारोबार में ही बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135 अंक से अधिक चढ़ गया। सेंसेक्स 259.73 अंक की बढ़त के साथ 38,956.78 अंक पर खुला और पहले घंटे के कारोबार में 500 अंक से अधिक उछलकर 39,199.82 अंक पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस पर 01 अक्टूबर को यह 38,697.05 अंक पर बंद हुआ था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.85 अंक की मजबूती के साथ 11,487.80 अंक पर खुला और लगभग 135 अंक से अधिक की बढ़त बनाता हुआ एक समय 11,554 अंक पर पहुंच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में दिग्गज कंपनियों की तुलना में लिवाली कम रही। आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों ने खूब पैसा लगाया। धातु, बैंकिंग, वित्त और रियलिटी समूह के सूचकांक भी एक से दो प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। 

सेंसेक्स की बढ़त में टीसीएस और इंफोसिस के साथ ही एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बड़ा योगदान रहा। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 389.60 अंक यानी 1.01 प्रतिशत ऊपर 39,086.65 अंक पर और निफ्टी 108.40 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,525.35 अंक पर रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News