Stock Market Rally: 5 दिन की गिरावट के बाद बाजार में पलटवार! Metal Stocks ने बदला खेल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को मजबूत शुरुआत करते हुए हाल की गिरावट पर ब्रेक लगाया और जोरदार वापसी दर्ज की। मेटल शेयरों में तेज खरीदारी से बाजार को बड़ी ताकत मिली। सरकार द्वारा चुनिंदा स्टील आयात पर तीन साल की सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के फैसले के बाद स्टील कंपनियों के शेयरों में खास उत्साह देखने को मिला।

पांच कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 545 अंक (0.64%) चढ़कर 85,220.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने चार सत्रों की कमजोरी तोड़ते हुए 190.75 अंक (0.74%) की तेजी के साथ 26,129.60 के स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों को करीब 4.50 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई।

मेटल शेयरों में जबरदस्त तेजी

JSW Steel, Tata Steel और Jindal समूह के शेयर निफ्टी-50 के टॉप गेनर्स रहे, जिनमें 5% तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं आईटी और फाइनेंस सेक्टर के कुछ दिग्गज शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिली। बाजार की चौड़ाई सकारात्मक रही—2,455 शेयर चढ़े, 1,009 गिरे और 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बाजार में तेजी के 5 बड़े कारण

स्टील शेयरों में रैली

सरकार द्वारा चुनिंदा स्टील आयात पर 12% तक की सेफगार्ड ड्यूटी लगाए जाने से घरेलू उत्पादकों के लिए बेहतर प्राइसिंग और मार्जिन की उम्मीद बनी है।

  • Tata Steel: +2.28% → 180.10 रुपए
  • JSW Steel: +4.71% → 1,164.00 रुपए
  • Jindal Steel: +3.33% → 1,055.00 रुपए
  • Jindal Stainless: +0.68% → 841.95 रुपए

कच्चे तेल में नरमी

ब्रेंट क्रूड 0.10% गिरकर $61.27 प्रति बैरल पर आ गया। तेल की कीमतों में नरमी से महंगाई दबाव घटने की उम्मीद बनी, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला।

वोलैटिलिटी में कमी

India VIX 3% से ज्यादा गिरकर 9.37 पर आ गया। कम वोलैटिलिटी निवेशकों के बढ़ते भरोसे और जोखिम लेने की क्षमता को दर्शाती है।

वैल्यू बाइंग का सपोर्ट

लगातार गिरावट के बाद निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में सस्ते स्तरों पर खरीदारी की। GeoJit के Chief Investment Strategist डॉ. वी.के. विजयकुमार के मुताबिक, “बाजार ऊपर की ओर ट्रेंड पकड़ सकता है लेकिन लगातार FII बिकवाली और नए ट्रिगर्स की कमी अभी भी चुनौती बनी हुई है।”

मिड-कैप और स्मॉल-कैप में मजबूती

Nifty Midcap और Smallcap100 इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी ने सेंटीमेंट और मजबूत किया

निवेशकों को 4.50 लाख करोड़ का फायदा

वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में तेजी की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा फायदा हुआ है। ये फायदा बीएसई के मार्केट कैप के बढ़ने की वजह से देखने को मिला है। आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,71,72,212.97 करोड़ रुपए था, जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 4,76,13,064.20 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है जिसकी वजह से बीएसई के मार्केट कैप में 4.50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। यही निवेशकों का फायदा भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News