मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10100 के पार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 11:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 186.29 अंक (0.55 फीसदी) ऊपर 34142.98 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.55 फीसदी यानी 55.70 अंकों की बढ़त के साथ 10102.40 के स्तर पर खुला।  

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज श्री सीमेंट, ओएनजीसी, इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, आईओसी और मारुति के शेयर में तेजी दर्ज की गई। वहीं जी लिमिटेड, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, टाइटन, एचसीएल टेक और बजाज फिन्सर्व के शेयर में कमजोरी देखी गई। 

वैश्विक बाजारों का हाल
मंगलवार को विश्वभर के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 300.14 अंक नीचे 27,272.30 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.29 फीसदी बढ़त के साथ 29.01 अंक ऊपर 9,953.75 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 0.78 फीसदी गिरावट के साथ 25.21 अंक नीचे 3,207.18 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.57 फीसदी गिरावट के साथ 16.74 अंक नीचे 2,939.38 पर बंद हुआ था। साथ ही इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी गिरावट रही।
  
पिछले कारोबारी दिन शुरुआती बढ़त गंवाकर शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 413.89 अंक नीचे 33956.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.19 फीसदी गिरकर 120.80 अंक नीचे 10046.65 के स्तर पर बंद हुआ था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News