बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 189 अंक लुढ़का और निफ्टी 11046 पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 189.43 अंक यानी 0.50 फीसदी गिरकर 37,451.84 पर और निफ्टी 59.25 अंक यानी 0.53 फीसदी गिरकर 11,046.10 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.64 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.92 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 322 अंक गिरकर 27804 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, रियल्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.88 फीसदी, मेटल इंडेक्स  में 3.36 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

टॉप गेनर्स
एचसीएल टेक, बीपीसीएल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, आईटीसी

टॉप लूजर्स
यस बैंक, वेदांता, टाटा स्टील, ओएनजीसी, कोल इंडिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News