Closing Bell: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 1005 अंक उछलकर 80,218 के स्तर पर
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में आज यानी 28 अप्रैल को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1005 अंक की तेजी के साथ 80,218 के स्तर पर और निफ्टी भी 289 अंक की तेजी के साथ 24,328 के स्तर पर बंद हुआ। आज बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी शेयर्स में तेजी रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1035 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी भी 290 अंक मजबूत हुआ।
एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल
- जापान का निक्केई इंडेक्स 182 अंक (0.51%) बढ़कर 35,887 पर पहुंच गया है।
- कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 4 अंक (0.15%) ऊपर 2,550 पर कारोबार कर रहा है।
- चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 3,300 पर लगभग स्थिर है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.07% चढ़कर 21,995 पर कारोबार कर रहा है।
- डाउ जोन्स 20 अंक (0.050%) ऊपर बंद हुआ।
- नैस्डैक कंपोजिट 216 अंक (1.26%) चढ़ा।
- S&P 500 इंडेक्स ने 40 अंक (0.74%) की बढ़त हासिल की।
बाजार में तेजी की 3 वजह
यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।
विदेशी निवेशक (FII) भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। FII ने बीते कारोबारी हफ्ते (21-25 अप्रैल) में भारतीय शेयर बाजारों में 17,425 करोड़ रुपए का निवेश किया है।