लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 73,828 के स्तर, निफ्टी 22,397 पर क्लोज
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः होली से पहले आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, सेंसेक्स-निफ्टी कभी हरे निशान पर थे तो कभी लाल। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200 अंक की गिरावट के साथ 73,828 के स्तर पर और निफ्टी 73 अंक गिरकर 22,397 पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों में तेजी
एशियाई बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.96% और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.17% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.052% की गिरावट में है।
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 12 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में 1,627.61 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,510.35 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। डाओ जोंस 0.20% गिरकर 41,350 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 0.49% और नैस्डैक कंपोजिट में 1.22% की बढ़त दर्ज की गई।
बुधवार शेयर बाजार में रही थी मामूली गिरावट
बुधवार को सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 74,029 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 27 अंक की गिरावट रही, ये 22,470 के स्तर पर बंद हुआ।