BSE की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 431.67 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्लीः बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। इससे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का सामूहिक बाजार पूंजीकरण (एमकैप) भी 431.67 लाख करोड़ रुपए के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 538.89 अंक या 0.70 अंक चढ़कर 77,145.46 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 204.33 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,810.90 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। 

इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,31,67,541.81 करोड़ रुपए (5.17 लाख करोड़ डॉलर) के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 4.72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस और नेस्ले के शेयर चढ़ गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News