लॉकडाउन में महंगे रेस्टोरेंट और होटलों के खाने की ऑनलाइन डिलिवरी करेगी MakeMyTrip

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 03:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन यात्रा सेवा मुहैया कराने कंपनी मेकमॉयट्रिप देश के चुनिंदा शहरों में लग्जरी होटल, महंगे रेस्टोरेंट के व्यंजनों की ऑनलाइन डिलिवरी करेगी। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में इसकी शुरुआत करने के लिए उसने विभिन्न होटल श्रृंखलाओं और स्वतंत्र रेस्टोरेंटों के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि Covid-19 लॉकडाउन (बंद) की वजह से लोगों का रेस्टोरेंट में जाकर खाना बंद हो गया है।

 

ऐसे में कंपनी ने महंगे रेस्टोरेंट और लगग्जरी होटलों के व्यंजनों को लोगों के घर पहुंचाने के लिए साझेदारी की है। मेकमायट्रिप ने कहा कि खाने की डिलिवरी के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जाएगा। कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी (नए कारोबार) दीपक टली ने कहा कि ऑनलाइन खाना डिलिवरी करने का हमारा प्रयास घर पर ही शहर का सबसे बेहतर खाना उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News