अभी से कर लें टिकट बुक, बढ़ने वाले हैं दाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 07:02 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप गर्मी की छुट्टी में घूमने जाना चाहते हैं तो अभी से अपना टिकट बुक करवा लें क्योंकि किराए बढ़ने वाले हैं। ना सिर्फ हवाई सफर बल्कि बसों का किराया भी बढ़ेगा। ट्रैवल एक्सपर्ट की मानें तो एडवांस बुकिंग करना फायदे का सौदा साबित होगा।

मई से जुलाई तक गर्मी की छुट्टियों का पीक सीजन होगा। इसी दौरान स्कूलों की छुट्टियां तो रहेंगी ही, इस साल शादियों के मुहूर्त भी ज्यादा हैं। लिहाजा टिकटों की डिमांड ज्यादा रहेगी और किराए बढ़ाए जाएंगे। ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो किरायों में 30 फीसदी तक बढ़ौतरी हो सकती है।

हवाई सफर की बात करें तो मुंबई से गोवा राउंड ट्रिप अभी 5,000 रुपए में बुक हो सकती है लेकिन 1 मई के बाद इसी राउंड ट्रिप के लिए 10,000 रुपए तक लग सकते हैं। इस ही तरह दिल्ली से गोवा का ट्रिप भी एडवांस बुक नहीं किया तो 7,000 रुपए का टिकट आपको 12,000 रुपए तक पड़ सकता है। घरेलू ही नहीं बल्कि विदेश यात्रा भी महंगी हो सकती है। जैसे कि मुंबई-बैंकॉक आने-जाने का टिकट अभी 24,000 रुपए में मिल जाएगा मगर सीजन में इसके लिए 36,000 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।

हवाई किराया ही नहीं बल्कि टूरिस्ट बसों ने भी अपने किराए बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। नागपुर से पुणे का एसी बस किराया 700 रुपए से बढ़कर 1200 रुपए हो चुका है। इसी तरह नागपुर से मुंबई का किराया 1200 रुपए से बढ़कर 1600-1700 रुपए और नागपुर-बंगलुरू का किराया 1400 रुपए से बढ़कर 1800 रुपए हो चुका है। आने वाले दिनो में बस किराए में 30 फीसदी तक और बढ़ोतरी संभव है यानि साफ है कि अगर जल्दी प्लान नहीं बनाया तो घूमने का प्लान आपकी जेब पर ज्यादा भारी पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News