ल्यूपिन ने कोरोना वायरस राहत कार्य के लिए दिए 21 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्ली: दवा कंपनी ल्यूपिन ने कोरोना वायरस से जुड़े राहत कार्यों के लिए शनिवार को 21 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके वैश्विक दान कार्यक्रम के तीन हिस्से हैं। एक कंपनी के कर्मचारियों के संयुक्त दान, दूसरा कंपनी और तीसरा कंपनी के प्रवर्तक परिवार से जुड़ा है।

कंपनी के कर्मचारियों ने अपने दो दिन का वेतन जुटाकर आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में 5.5 करोड़ रुपये का दान किया है। कंपनी ने इतनी ही राशि की दवाएं, निजी सुरक्षा के चिकित्सा उपकरण, जरूरत मंदों को खाना पहुंचाने समेत अन्य कई तरह की पहलें शुरू की हैं।

इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक देशबंधु गुप्ता परिवार ने अन्य प्रत्यक्ष पहलों के लिए 10 करोड़ रुपये के योगदान की प्रतिबद्धता जतायी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि ल्यूपिन देश और दुनिया में दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News