शेयर बाजार में लॉन्ग वीकेंड, 17 अक्टूबर के बाद 23 अक्टूबर को होगी ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 04:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस बार निवेशकों के लिए त्योहारों का हफ्ता खास रहने वाला है, क्योंकि शेयर बाजार में लंबा वीकेंड आने वाला है। दरअसल 18 और 19 अक्टूबर (शनिवार-रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जबकि 20 अक्टूबर को शेयर मार्केट में कामकाज होगा। 21 अक्टूबर को दिवाली और लक्ष्मी पूजा के मौके पर बाजार बंद रहेंगे। इसके बाद 22 अक्टूबर को बलिप्रतिपदा के कारण भी ट्रेडिंग नहीं होगी। अगला कारोबारी दिन 23 अक्टूबर, बुधवार को होगा। इस बीच, 21 अक्टूबर को निवेशक एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में हिस्सा ले सकेंगे, जो दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग का समय
- हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा लेकिन समय में बदलाव है।
- यह खास सेशन 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा।
- इक्विटी, फ्यूचर्स-ऑप्शंस, करेंसी, कमोडिटी और सिक्योरिटीज लेंडिंग-बॉरोइंग (SLB) में ट्रेडिंग होगी।
- सेशन के बाद 2:55 बजे तक ट्रेड में बदलाव की अनुमति होगी।
इस बार शाम में नहीं, दोपहर में ट्रेडिंग
पिछले कुछ वर्षों से मुहूर्त ट्रेडिंग शाम के समय होती आई है लेकिन इस बार यह दोपहर में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, बाजार 18 अक्टूबर (शनिवार) को धनतेरस और 19 अक्टूबर (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश के चलते भी बंद रहेंगे।
लक्ष्मी पूजन कब होगा?
चंद्र कैलेंडर के अनुसार, अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर की शाम से 21 अक्टूबर तक रहेगी। लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर की शाम को है, इसलिए अधिकतर परिवार उसी दिन दिवाली मनाएंगे, जबकि 21 अक्टूबर को हिंदू नववर्ष संवत 2082 की शुरुआत मानी जाएगी, जिसे शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के जरिए मनाएगा।
MCX कब रहेगा बंद
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर दिवाली लक्ष्मी पूजन और बालिप्रतिपदा के चलते 21 व 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। हालांकि, 22 अक्टूबर को इवनिंग सेशन के लिए एमसीएक्स खुलेगा। एमसीएक्स पर मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को होगी।