LIC का जलवा: 5 दिन में कमा डाले 60,600 करोड़ से अधिक, HDFC बैंक और रिलायंस भी फायदे में

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 11:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने बीते सप्ताह शानदार प्रदर्शन किया। 5 कारोबारी दिनों में एलआईसी के मार्केट कैप में 60,600 करोड़ रुपए से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 39,500 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। पिछले सप्ताह शेयर बाजार में कुल 9 शीर्ष कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 2.30 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 35,800 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज किया। जहां बाकी कंपनियों ने बढ़त दर्ज की, वहीं इंफोसिस का मार्केट कैप इस दौरान घटा।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

  • सेंसेक्स: 685.68 अंक (0.86%) की बढ़त
  • निफ्टी: 223.85 अंक (0.93%) की तेजी

टॉप परफॉर्मिंग कंपनियां

  • देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का वैल्यूएशन 60,656.72 करोड़ रुपए बढ़कर 6,23,202.02 करोड़ रुपए हो गया।
  • देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक ने 39,513.97 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे इसका मार्केट कैप बढ़कर 13,73,932.11 करोड़ रुपए हो गया।
  • देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यूएशन 35,860.79 करोड़ रुपए बढ़कर 17,48,991.54 करोड़ रुपए हो चुका है।
  • देश की सबसे बड़ी लिस्टिड टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 32,657.06 करोड़ रुपए बढ़कर 9,26,725.90 करोड़ रुपए हो गया।
  • देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 20,482 करोड़ रुपए बढ़कर 7,48,775.62 करोड़ रुपए हो गया है।
  • वहीं देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन 15,858.02 करोड़ रुपए बढ़कर 9,17,724.24 करोड़ रुपए हो गया।
  • देश की सबसे बड़ी एमएफसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूएशन 11,947.67 करोड़ रुपए बढ़कर 5,86,516.72 करोड़ रुपए हो चुका है।
  • देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का वैल्यूएशन 10,058.28 करोड़ रुपए बढ़कर 15,46,207.79 करोड़ रुपए हो गया।
  • देश की बड़ी एफएमजीसी कंपनियों में से एक आईटीसी का एमकैप 2,555.35 करोड़ रुपए बढ़कर 5,96,828.28 करोड़ रुपए हो गया।
  • देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस का मार्केट कैप 18,477.5 करोड़ रुपए घटकर 7,71,674.33 करोड़ रुपए रह गया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News