LG Electronics इंडिया लाएगी 15,000 करोड़ का IPO, जानें कब हो सकता है लॉन्च

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 11:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपना आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए भारतीय बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है। यह आईपीओ 1.8 बिलियन डॉलर (करीब 15,000 करोड़ रुपए) का होगा, जो भारत में अब तक का चौथा सबसे बड़ा और किसी कोरियाई कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।

कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में 15% हिस्सेदारी बेचकर आईपीओ के जरिए 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ दस्तावेजों से पता चला है कि कोरियाई मूल कंपनी ऑफर के जरिए करीब 10.2 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्ताव कर रही है।

यह भी पढ़ें: Indian Stock Market को लेकर Morgan Stanley का बड़ा दावा, 1 लाख के पार जा सकता है सेंसेक्स

देश का चौथा सबसे बड़ा IPO

एलजी का यह आईपीओ देश का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। वहीं किसी कोरियाई कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कोरियाई कंपनी हुंडई इसी साल देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी। हुंडई के आईपीओ का इश्यू साइज 27 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा था।

किसके लिए कितने शेयर होंगे जारी?

आईपीओ का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए, 50% संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।

यह भी पढ़ें: एक साल में 118% का रिटर्न, इस शेयर का रहा धमाकेदार प्रदर्शन, पहली बार पार किया 7000 रुपए का आंकड़ा

भारत में कंपनी की मजबूत पकड़

एलजी कंपनी भारत में पिछले करीब तीन दशकों से है। यह कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पैनल टेलीविजन, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसी श्रेणियों में काफी मजबूत है। रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी लगातार 13 वर्षों (2011-23) से इस इंडस्ट्री में नंबर एक पर रही है।

कब से कर सकेंगे आवेदन?

इस आईपीओ में शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे यानी कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। इसका मतलब है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को कोई आय प्राप्त नहीं होगी। आम निवेशक इसमें कब से बोली लगा सकेंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि यह आईपीओ इसी महीने यानी दिसंबर में आ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News