LED बल्ब की तरह सस्ते मिलेंगे AC

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्लीः अब एल.ई.डी. बल्ब की ही तरह देश भर के बिजली केंद्रों पर सस्ती दरों पर एसी भी मिलेंगे। केंद्र सरकार की यह योजना अंतिम स्तर पर है। सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक चला तो अगले 6 से 7 महीनों में बिजली केंद्रों पर लोग एसी खरीद पाएंगे। ये एसी न सिर्फ बाजार दर से सस्ते होंगे, बल्कि 40 फीसदी ज्यादा अच्छी क्वॉलिटी वाले होंगे। 

 

ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बताया- एसी वितरण का काम ई.ई.एस.एल., एनर्जी एफिशियंसी सर्विस लिमिटेड और केंद्रीय पी.एस.यू. के जरिए ही किया जाएगा। हमारा जोर बिजली की खपत घटाने पर है। ऐसे में इन डिवाइज के लिए स्टार रेटिंग जरूरी होगी। फिलहाल एसी के स्तर को लेकर नए मापदंड बनाए जा रहे हैं। ई.ई.एस.एल. के एमडी सौरभ कुमार ने योजना की जानकारी देते हुए कहा- एसी वितरण-बिक्री के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। योजना के तहत एसी बनाने वाली कंपनियों को सीधे इन्वाइट किया जाएगा। चूंकि डील सीधे कंपनी से होगी ऐसे में एसी की दर बाजार की तुलना में कम रहेगी। जहां तक गुणवत्ता की बात है तो ये एसी अभी बाजार में बिक रहे एसी की तुलना में 30-40 फीसदी तक एनर्जी एफिशियंट होंगे। इस योजना में सरकार वित्तीय मदद मुहैया कराएगी। कंपनियों की ओर से ग्राहकों को लोन भी दिलाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News