Muhurat Trading 2025: नोट कर लें दिवाली मुहूर्त टाइम, ट्रेडिंग के दौरान 1 घंटा होगा कारोबार
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 06:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस साल 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के अवसर पर एनएसई और बीएसई में मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। इस बार समय में बदलाव किया गया है। बाजार दोपहर 1:45 बजे खुलेगा और 2:45 बजे बंद होगा। ट्रेडिंग में बदलाव करने का आखिरी समय 14:55 बजे तक रहेगा। मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली और नए साल संवत 2082 के शुभ अवसर का प्रतीक मानी जाती है और इसे सौभाग्य और समृद्धि लाने वाला माना जाता है। अमूमन इसका आयोजन शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक होता रहा है।
हालांकि दिवाली के दिन आमतौर पर बाजार बंद रहते हैं लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशक इस दिन कुछ समय के लिए बाजार में लेन-देन कर सकते हैं। यह ट्रेडिंग कई व्यापारियों और निवेशकों के लिए उनकी साल भर की ट्रेडिंग रणनीति का अहम हिस्सा होती है।
पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को हुई थी। उस दिन सेंसेक्स 335 अंक बढ़कर 79,724.12 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 99 अंक चढ़कर 24,304.30 पर बंद हुआ। इस दौरान लगभग 2,904 शेयरों में तेजी देखी गई और 540 शेयरों में गिरावट रही।
मुहूर्त ट्रेडिंग का महत्व हिंदू धर्म की मान्यताओं से जुड़ा है। दिवाली के दिन निवेश करना शुभ माना जाता है और यह समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। निवेशक इस दिन नए शेयर खरीदते हैं या नए खाते खोलते हैं, यह मानते हुए कि उनका निवेश पूरे साल लाभदायक रहेगा।