114 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद बाजार शानदार एंट्री, इस IPO ने निवेशकों को किया खुश
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 11:26 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः लक्ष्मी डेंटल (Laxmi Dental) के शेयरों ने आज घरेलू मार्केट में शानदार शुरुआत की। 23% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद शेयरों में और तेजी देखी गई। आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें ओवरऑल 114 गुना से अधिक बोली लगी थी। 428 रुपए के इश्यू प्राइस पर जारी हुए शेयर आज BSE पर 528 रुपए और NSE पर 542 रुपए पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को 23% से अधिक का लिस्टिंग गेन (Laxmi Dental Listing Gain) प्राप्त हुआ। लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी जारी रही और BSE पर यह 538.20 रुपए (Laxmi Dental Share Price) तक पहुंच गया, जिससे आईपीओ निवेशकों को 25.75% का मुनाफा हो रहा है।
IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
लक्ष्मी डेंटल का ₹698.06 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13-15 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 114.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 110.38 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 147.69 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 75.1 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 138.00 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 2 रुपए की फेस वैल्यू वाले 1,30,85,467 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं।
ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, कुछ सब्सडियरीज में कर्ज चुकाने के लिए निवेश, नई मशीनरी की खरीदारी, सब्सिडियरी बिजडेंट डिवाइसेज को नई मशीनरी की खरीदारी के लिए देने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी के बारे में
वर्ष 2004 में बनी लक्ष्मी डेंटल कस्टम क्राउन और ब्रिजेज, क्लियर एलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स, पीडियाट्रिक डेंटल प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाती है। यह डेंटल प्रोडक्ट्स की डिजाइन से लेकर मैनुफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन यानी पूरा प्रोसेस खुज ही हैंडल करती है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके छह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं जिसमें से तीन मुंबई के मीरा रोड, दो वोइसर और एक कोचि में है। इसके साथ ही मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में पांच सपोर्टिंग फैसिलिटीज हैं। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके डेंटल नेटवर्क में देश के 320 शहरों में 22 हजार से अधिक क्लिनिक और डेंटिस्ट्स हैं। इसका कारोबार 90 से अधिक देशों में फैला हुआ है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 18.68 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में घटकर 4.16 करोड़ रुपए पर गया। इसके बाद अगले वित्त वर्ष 2024 में यह 25.23 करोड़ रुपए पर के शुद्ध मुनाफे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 18 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 195.26 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 22.74 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा और 117.9 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।