टॉप अफसरों के इस्तीफे से इस बैंक का शेयर हुआ क्रैश, निवेशकों को लगा बड़ा झटका

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 11:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख कर्नाटक बैंक को सोमवार को बड़ा झटका लगा, जब इसके दो शीर्ष अधिकारियों—मैनेजिंग डायरेक्टर और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर—ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। इस खबर के बाजार में आते ही निवेशकों की बेचैनी बढ़ गई और बैंक के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर कर्नाटक बैंक का शेयर 7% से अधिक टूटकर 192.75 रुपए तक जा पहुंचा, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।

टॉप मैनेजमेंट ने दिया इस्तीफा

बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ श्रीकृष्णन हरि हारा सरमा और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। सरमा का इस्तीफा 15 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा, जबकि राव 31 जुलाई 2025 तक अपने पद पर बने रहेंगे।

बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार, श्रीकृष्णन हरि हारा सरमा ने मुंबई में पुनः स्थानांतरण को कारण बताया है, वहीं शेखर राव ने मंगलूरु शिफ्ट न हो पाने और अन्य व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।

सर्च कमेटी का गठन और COO की नियुक्ति

बैंक ने बताया है कि दोनों पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की तलाश के लिए एक सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसके अलावा, बैंक ने एक वरिष्ठ अनुभवी बैंकर को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में नियुक्त किया है, जो 2 जुलाई से कार्यभार संभालेंगे। हालांकि, बैंक ने अभी नए COO का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।

स्टॉक पर असर

कर्नाटक बैंक का शेयर 52 हफ्तों में 245 रुपए के उच्चतम स्तर और 162.20 रुपए के न्यूनतम स्तर को छू चुका है। बीते पांच वर्षों में बैंक के शेयरों ने 355% का रिटर्न दिया है लेकिन पिछले एक साल में यह 13% तक गिर चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News