Paytm मॉल ने लांच किया नया ऐप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः पेटीएम ई कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के पेटीएम मॉल ने त्योहारी मौसम के मद्देनजर अपने ऐप को नये कलेवर में लांच करने की घोषणा की है।  कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ऐप को रिफेश किया गया है, जिसमें 1000 ब्रांड स्टोर तथा 15,000 ब्रांड अधिकृत रिटेलर 6.5 करोड़ से अधिक उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।

पेटीएम मॉल ने ग्राहकों को ऐप पर इन ब्रांड स्टोरों में उत्पाद खोजने तथा ऑर्डर करने में सक्षम बनाया है, जिनकी डिलिवरी उनके निकटतम ब्रांड अधिकृत स्थानीय रिटेलर द्वारा की जाएगी। पेटीएम मॉल रिटेलरों तथा ब्रांडों का तकनीकी साझेदार बनने के लिए भी अभियान शुरू किया है ताकि वे ऑनलाइन स्टोर स्थापित करने में सक्षम हो सकें।

यह तकनीक दुकानदारों का व्यापार बढ़ाने की क्षमता को बेहतर करेगी और रोजगार के नए अवसर खोलेगी, साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित विश्वसनीयता तथा सहूलियत को भी मजबूत करेगी। पूरे देश में विश्वसनीय खरीददारी अनुभव प्रस्तुत करने के लिए पेटीएम मॉल 19,000 पिनकोड पर डिलीवरी कर रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News