कोटक महिंद्रा बैंक ने कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 03:41 PM (IST)

मुंबईः निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी को अपने निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। गुलाटी हालिया कृषि कानूनों के प्रबल समर्थक हैं। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त चार सदस्यीय समिति में भी गुलाटी शामिल हैं। बैंक ने शुक्रवार को आधिकारिक बयान में कहा कि गुलाटी का कार्यकाल शनिवार से शुरू होगा। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। 

कोटक महिंद्रा बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन प्रकाश आप्टे ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कृषि क्षेत्र पर उनके दृष्टिकोण तथा शोधकर्ता तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर लेखक के उनके अनुभव से हमारे बैंक को काफी फायदा होगा।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News