ये 5 शख्स है स्टॉक मार्कीट के Top Boss!

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्लीः स्टॉक मार्केट के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के साथ ही कई कंपनियों की मार्कीट कैप में तेज उछाल देखने को मिला है। साल 2017 में अब तक रिटर्न के मामले में सबसे ज्यादा फायजा मुकेश अंबानी को हुआ है। उनकी ग्रुप कंपनियों का कुल मार्कीट कैप पहले 4 महीने में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ा है। 2017 में ये 5 शख्स स्टॉक मार्कीट मे टाप पर है

मुकेश अंबानी
 साल 2017 के पहले 4 महीने के दौरान मुकेश अंबानी ग्रुप की 2 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,025,80 करोड़ रुपए बढ़ गया है।पहले 4 महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 29 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ बढ़कर 4.53 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्कीट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। आर.आई.आई.एल. के स्टॉक में भी इस दौरान 31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथे क्वार्टर के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। जीआरएम 8 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।  जियो पर ऐलान के बाद स्टॉक में आई तेजी बेहतर नतीजों के बाद जारी है। एक्सपर्ट्स स्टॉक्स में आगे भी बढ़त का अनुमा लगा रहे हैं।

PunjabKesari
कुमार मंगलम बिड़ला
साल 2017 में अब तक आदित्य बिरला ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 62 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गया है। ग्रुप कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़त ग्रासिम के स्टॉक में देखने को मिली है। पहले 4 महीने के दौरान स्टॉक 34 फीसदी और कंपनी का मार्केट कैप 13617 करोड़ रुपए बढ़ गया। इस महीने ही रिजर्व बैंक ने कंपनी को विदेशी निवेशकों की सीमा बढ़ाकर 49 फीसदी करने की मंजूरी दी है। वहीं आदित्य बिड़ला नूवो के साथ ग्रासिम के मर्जर को भी शेयर धारकों से मंजूरी मिली है। अल्ट्राटेक सीमेंट में इस दौरान 31 फीसदी की बढ़त रही है। वहीं मार्केट कैप 27260 करोड़ रुपए बढ़ गया है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में ही स्टॉक ने अपना रिकॉर्ड हाई बनाया है।पहले 4 महीने में आदित्य बिड़ला नूवो में 29 फीसदी, आदित्य बिड़ला फैशन में 26 फीसदी, हिंडाल्को में 28 फीसदी और आइडिया सेल्यूलर में 16 फीसदी की बढ़त रही है।

PunjabKesari
सुनील भारती मित्तल
लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं सुनील भारती मित्तल जिनके ग्रुप की 2 लिस्टेड कंपनियों का मार्कीट कैप करीब 22 हजार करोड़ रुपए बढ़ गया है। भारती एय़रटेल के स्टॉक में पिछले 4 महीने के दौरान 16 फीसदी की बढ़त रही है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 19700 करोड़ रुपए बढ़कर 1.41 लाख करोड़ रुपए हो गया है।भारती इंफ्राटेल के स्टॉक में 4 महीने के दौरान 3.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी का मार्कीट कैप 2100 करोड़ रुपए बढ़ कर 65624 करोड़ रुपए हो गया है।

PunjabKesari
अनिल अग्रवाल
लिस्ट में चौथे नंबर पर अनिल अग्रवाल हैं, ग्रुप की 3 कंपनियों का मार्कीट कैप 4 महीने के दौरान करीब 22 हजार करोड़ बढ़ा है। वेदांता के साथ मर्जर की वजह से 24 अप्रैल के बाद केयर्न इंडिया में ट्रेडिंग अब बंद है। पहले 4 महीनों के दौरान स्टॉक करीब 18 फीसदी बढ़ा था, वहीं इस दौरान मार्कीट कैप करीब 8100 करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ा है।वहीं पहले 4 महीने के दौरान वेदांता का मार्केट कैप 13 फीसदी बढ़कर करीब 8100 करोड़ रुपए बढ़ गया है। इस दौरान हिंदुस्तान जिंक में 5 फीसदी की तेजी रही है और मार्केट कैप 5700 करोड़ रुपए बढ़ गया है।

PunjabKesari
अनिल अंबानी
पहले 4 महीने के दौरान अनिल अंबानी की ग्रुप कंपनी का 5 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 12300 करोड़ रुपए बढ़ गया है। इस दौरान रिलायंस कैपिटल 54 फीसदी, रिलायंस इंफ्रा 28 फीसदी, रिलायंस पावर 19 फीसदी, रिलायंस डिफेंस 18 फीसदी और रिलायंस कम्युनिकेशंस 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News