ज्योति लैब्स का पहली तिमाही में लाभ 18.7% बढ़कर 47.73 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः दैनिक उपयोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली ज्योति लैब्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही में 18.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47.73 करोड़ रुपए हो गया। ज्योति लैब्स ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 40.20 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

ज्योति लैब्स की वित्त वर्ष 2022-23 की समीक्षाधीन अवधि के दौरान परिचालन आय 13.66 प्रतिशत बढ़कर 597.20 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 525.40 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने अपने वित्तीय विवरण में कहा, ‘‘लागत संबंधी मुद्रास्फीति के कारण लाभ प्रभावित हुआ है।'' 

बीती तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 15.45 प्रतिशत बढ़कर 553.71 करोड़ रुपए पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 479.61 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने कहा कि मांग-पक्ष और उच्च उत्पादन कीमतों जैसी कई अल्पकालिक चुनौतियों के बावजूद हमारा परिचालन प्रदर्शन स्थिर रहा है। ज्योति लैब्स के एफएमसीजी ब्रांड में उजाला, हेन्को, मिस्टर व्हाइट, एक्सो, प्रिल, मार्गो और नीम हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News