Jio का नए साल का तोहफा! एक साथ 11 शहरों में True 5G नेटवर्क लॉन्च

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 06:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिलायंस जियो ने अब तक का सबसे बड़ा 5G रोलआउट किया है। जियो ने एक साथ 11 शहरों में 5G नेटवर्क लॉन्च करके जियो यूजर्स को नए साल का तोहफा दिया था। ऐसे में जियो यूजर्स नए साल पर हाई स्पीड इंटनरेट सुविधा का फ्री में लुत्फ उठा पाएंगे। Jio True 5G नेटवर्क से जुड़े इन नए 11 शहरों के जियो यूजर्स को Jio Welcome offer के लिए इनवाइट किया जाएगा। इस ऑफर में जियो यूजर्स को फ्री में 1 Gbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

इन 11 शहरों में रोलआउट हुआ Jio True 5G

लखनऊ
त्रिवेंद्रम
मैसूर
नासिक
औरंगाबाद
चंडीगढ़
मोहाली
पंचकुला
जीरकपुर 
खरड़ 
डेराबस्सी

इन शहरों में मिलेगा ऑफर

इससे पहले जियो ने मोहाली, पंचकुला, ज़ीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ में सबसे पहले 5G सर्विस लॉन्च की थी। यह इन इलाकों में 5G सर्विस लॉन्च करने पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है।

कैसे उठा पाएंगे JIO 5G सर्विस का लुत्फ

  • यूजर्स 5G सर्विस के लिए आपके पास 5G फोन होना चाहिए लेकिन नए सिम की जरूरत नहीं होगी। बशर्ते आपको 5G नेटवर्क एरिया में रहना जरूरी होता है।
  • जियो 5जी वेलकम ऑफर में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें आपको 1gbps की रॉकेट जैसी स्पीड मिलती है। जिससे यूजर्स 2 से 4 सेकेंड में 2GB की मूवी को डाउनलोड कर पाएंगे।
  • जियो का 5G वेलकम ऑफर इन्विटेशन बेस्ड होगा। मतलब यह सभी के लिए नहीं होगा। इसके लिए जियो की तरफ से इनवाइट जारी किया जाएगा।

कैसे मिलेगा जियो वेलकम ऑफर इनवाइट

Jio वेलकम ऑफर इनवाइट को जियो के ऑफिशियल ऐप MyJio App पर लाइव किया जाएगा। अगर आप जियो 5G नेटवर्क एरिया में रहते हैं और आपके पास 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं, तो आपको MyJio ऐप पर इनवाइट जारी किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News