25 साल बाद Microsoft ने पाकिस्तान को कहा अलविदा, जानिए क्यों बंद किया ऑपरेशन

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने पाकिस्तान में अपना ऑपरेशन बंद करने का फैसला किया है। साल 2000 में कंपनी ने वहां अपना कामकाज शुरू किया था और अब लगभग 25 साल बाद उसने देश से अपना कॉर्पोरेट ऑपरेशन समेटने का निर्णय लिया है।

हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट का पाकिस्तान में कभी पूर्ण रूप से स्थापित कॉर्पोरेट ऑफिस नहीं रहा लेकिन उसका शैक्षणिक, सरकारी और कॉर्पोरेट सेक्टर में मजबूत प्रभाव रहा है।

शिक्षा और सरकारी क्षेत्र में रहा Microsoft का प्रभाव

माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान में उच्च शिक्षा आयोग (HEC) और पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (PGC) जैसे संस्थानों के साथ मिलकर डिजिटल स्किल्स की ट्रेनिंग, Microsoft Teams के ज़रिए रिमोट लर्निंग और टेक्नॉलॉजी सॉल्यूशंस की सुविधा दी। कंपनी ने 200 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों को तकनीकी सेवाएं भी उपलब्ध कराईं।

ऑपरेशन बंद करने के पीछे कारण

पाकिस्तान में माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व कंट्री मैनेजर जवाद रहमान ने बताया कि यह निर्णय पूरी तरह बिजनेस और रणनीति से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि यह कदम इस ओर इशारा करता है कि मौजूदा माहौल में वैश्विक कंपनियों के लिए पाकिस्तान में काम करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

Microsoft का आधिकारिक बयान

ब्रिटेन की टेक साइट TheRegister.com के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी पाकिस्तान में अपने ऑपरेटिंग मॉडल में बदलाव कर रही है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं या ग्राहक समझौतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News