जेट पायलटों ने विदेशी पायलटों के साथ उड़ान नहीं भरने का फैसला टाला

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्लीः एयरवेज के घरेलू पायलटों ने अगले महीने से विदेशी पायलटों के साथ उड़ान नहीं भरने का फैसला टाल दिया है। नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एन.ए.जी.) जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों का संगठन है। संगठन ने इस माह के शुरू में ही एक मई से विदेशी कमांडरों के साथ उड़ान नहीं भरने की घोषणा की थी। बेंगलुरु में एक प्रशिक्षु के साथ विदेशी पायलट के दु‌र्व्यवहार के विरोध में संगठन ने यह फैसला लिया था। एन.ए.जी. ने जेट एयरवेज प्रबंधन पर घरेलू पायलटों के साथ सौतेलेपन का व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

एन.ए.जी. के प्रतिनिधियों की बैठक में घरेलू पायलटों के साथ विदेशी पायलटों के साथ उड़ान नहीं भरने की अपील अगले निर्देश तक स्थगित रखने का फैसला लिया गया है। सूत्र ने बताया कि बैठक में जेट एयरवेज को इस मामले का समाधान करने के लिए समय देने का फैसला लिया गया। जेट एयरवेज ने 26 अप्रैल को एनएजी के साथ बैठक बुलाई थी। लेकिन कई पायलटों के उड़ानों में व्यस्त रहने के कारण बैठक नहीं हो सकी। अब अगले सप्ताह बैठक होगी, लेकिन तारीख अभी तक तय नहीं की गई है। जेट एयरवेज में करीब 60 विदेशी कमांडर हैं। ये कमांडर मुख्य रूप से बोइंग 737 और ए.टी.आर. फ्लीट का संचालन करते हैं। जेट एयरवेज के 1500 पायलटों में से 1000 गिल्ड के साथ जुड़े हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News