अगस्त की पूरी सैलरी नहीं दे पाई Jet Airways, 25 फीसदी वेतन टाला

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 11:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्तीय समस्याओं से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरेवज पायलटों और इंजीनियरों को वेतन भुगतान में लगातार देरी कर रही है। कंपनी के पायलटों, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरों और सीनियर लेवल के दूसरे कर्मचारियों को अगस्त महीने की पूरी सैलरी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। हालांकि, इस महीने के आरंभ में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपने पायलटों, इंजीनियरों और वरिष्ठ प्रबंधकों के वेतन का भुगतान दो किस्तों में करेगी।

अगस्त महीने की आधी सैलरी 11 सितंबर को जबकि शेष आधी सैलरी 26 सितंबर को दी जाएगी। बुधवार को जेट ने कहा कि शेष बची सैलरी का आधा हिस्सा ही दिया जा रहा है। शेष 25 फीसदी सैलरी अगले दो हफ्तों में दे दी जाएगी। कंपनी के चीफ पीपल ऑफिसर राहुल तनेजा ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा है, "हमने पहली किस्त का भुगतान कर दिया है। अब हम दूसरी किस्त की 50 फीसदी रकम का भुगतान आज (बुधवार) कर रहे हैं और शेष को अगली तिथि तक टाल रहे हैं। कंपनी अपनी देनदारियों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह शेष रकम 9 अक्टूबर तक जारी करने की हरसंभव कोशिश करेगी।" बता दें कि जेट के पास कैश की कमी है।कंपनी फंड जुटाने की कोशिश में है। कंपनी पर डीजीसीए और इनकम टैक्स जैसे रेग्युलेटरी एजेंसियों की नजर भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News