10 करोड़ के IPO को मिली ₹14,000 करोड़ से अधिक की बोली, निवेशकों ने दिखाई जबरदस्त दिलचस्पी

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 04:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में हाल ही में एक ऐसा आईपीओ आया, जिसने निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया। इस आईपीओ को निवेशकों ने कुल 2,209.76 गुना सब्सक्राइब किया है। यह एक एसएमई कंपनी का आईपीओ है, जिसे पब्लिक कैटेगरी में 2,503.66 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि क्यूआईबी ने इसे 236.39 गुना और एचएनआई निवेशकों ने 4,084.46 गुना सब्सक्राइब किया। इस आईपीओ ने सब्सक्रिप्शन के मामले में कई बड़ी कंपनियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

गाजियाबाद स्थित इस कंपनी का आईपीओ 17 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था। इसमें 4,000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था। आईपीओ का प्राइस बैंड 33-35 रुपए प्रति शेयर था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए कुल 28.60 लाख इक्विटी शेयर जारी किए थे, जिन्हें पाने के लिए निवेशकों ने जमकर दिलचस्पी दिखाई।

मांगे थे सिर्फ 10 करोड़, पहुंचे 14,385 करोड़ के आवेदन

NACDAC Infrastructure ने अपने आईपीओ के जरिए 10.1 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था लेकिन इसे निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली। कंपनी को 14,385.53 करोड़ रुपए के 7,56,681 आवेदन प्राप्त हुए। यह इश्यू 17 से 19 दिसंबर के बीच खुला था। अब IPO के शेयर 24 दिसंबर को बीएसई पर लिस्ट होने वाले हैं। आज 20 दिसंबर को शेयरों का आवंटन होने की उम्मीद है।

ग्रे मार्केट में तेजी, निवेशकों को बड़ा गेन संभव

ग्रे मार्केट में NACDAC Infra IPO का प्रीमियम तेजी से बढ़ा है। पहले यह 40 रुपए पर था लेकिन अब 50 रुपए तक पहुंच चुका है। यह निवेशकों को लगभग 143% का संभावित लिस्टिंग गेन देने का संकेत दे रहा है।

कंपनी की विशेषज्ञता

2012 में स्थापित NACDAC Infrastructure एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह बहुमंजिला इमारतों, आवासीय, व्यावसायिक और संस्थागत संरचनाओं के निर्माण में माहिर है। कंपनी उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास और निर्माण निगम के साथ "क्लास ए" ठेकेदार के रूप में पंजीकृत है और यह IOS प्रमाणित भी है।

IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

IPO के लिए आवेदन करने वाले निवेशक बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट की स्थिति जांच सकते हैं।
 

  • सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
  • अब इश्यू प्रकार के अंतर्गत, इक्विटी पर क्लिक करें
  • इश्यू नाम के तहत ड्रॉपबॉक्स में NACDAC Infrastructure Limited का चयन करें
  • इसके बाद आवेदन संख्या लिखें और पैन कार्ड आईडी दर्ज करें
  • 'मैं रोबोट नहीं हूं' पर क्लिक करें और सर्च बटन दबाएं
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News