दिवाली से पहले ही निवेशकों पर पैसों की बारिश! धमाकेदार हुई इस IPO की लिस्टिंग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिवाली से पहले ही LG Electronics इंडिया के IPO ने निवेशकों पर पैसों की बारिश कर दी है। मंगलवार को इसकी शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर ने इश्यू प्राइस 1,140 रुपए के मुकाबले 1,715 रुपए पर लिस्ट होकर 50% से अधिक प्रीमियम दर्ज किया। कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 1,736.40 रुपए के हाई स्तर को छू लिया, जिससे निवेशकों को एक लॉट साइज (13 शेयर) पर 7,753 रुपए का तुरंत मुनाफा हुआ। इसके बाद भी कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से लगभग 46% ऊपर कारोबार कर रहा है।

विशेष बात यह है कि विशेषज्ञों ने लिस्टिंग के लिए 30-35% प्रीमियम का अनुमान लगाया था लेकिन LG Electronics ने इस अनुमान को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया। IPO को 54 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें QIBs ने 166 गुना और खुदरा निवेशकों ने अपने आरक्षित कोटे से 3.5 गुना अधिक बोली लगाई।

यह लिस्टिंग देश में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक वाले IPOs में अब तक की सबसे बड़ी 50% से अधिक प्रीमियम वाली लिस्टिंग बन गई है। हालांकि, IPO के बाद शेयर में मुनाफावसूली भी शुरू हो गई है और बाजार में लाल निशान देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती तेजी के बाद गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निवेशकों ने कमाए 7,753 रुपए

इस लिस्टिंग से निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। कंपनी के लॉट साइज में 13 शेयर थे जिनकी वैल्यू 14,820 रुपए थी। जब कंपनी के शेयर लिस्ट हुए और 1736.40 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंचे तो निवेशकों के निवेश की वैल्यू झटके में 22,573 रुपए पर पहुंच गई। इसका मतलब है कि निवेशकों को एक लॉट से 7,753 रुपए का फायदा हो गया। अगर कंपनी की लिस्टिंग प्राइस से मुनाफे को कैलकुलेट करें तो कंपनी का शेयर 575 के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। इसका मतलब है कि 13 शेयरों के हिसाब से निवेशकों को एक लॉट पर 7,475 प्रॉफिट हुआ है।

ग्रे मार्केट में मचाई थी धूम

इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में धूम मचाई हुई थी। सिर्फ 3 बार ऐसे मौके आए जब इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में गिरावट आई। सोमवार को इसका जीएमपी फिर से बढ़कर 430 रुपए हो गया यानी इस हिसाब से यह शेयर 37.72% के प्रीमियम के साथ 1570 रुपए पर लिस्ट होना चाहिए था। हालांकि इसकी लिस्टिंग ग्रे मार्केट के सारे अनुमानों को तोड़ती हुई इससे भी ज्यादा पर हुई। 

LG Electronics की इस धमाकेदार लिस्टिंग ने निवेशकों और बाजार दोनों में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है और निवेशकों को IPO से तुरंत बड़ा लाभ हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News