Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया NSE, 1 करोड़ की मदद का ऐलान
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 12:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिजनों को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की। एनएसई के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक चौहान ने पहलगाम हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए एनएसई ने उन्हें एक करोड़ रुपए देने का वचन दिया है।”
सोशल मीडिया पर जताई संवेदना
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “हम 22 अप्रैल, 2025 को कश्मीर में हुए दुखद आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हैं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई।” अनंतनाग जिले में पहलगाम के निकट बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार डाला था जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
देशभर से मिल रहा समर्थन
NSE की इस पहल की देशभर में सराहना हो रही है। इस प्रकार की आर्थिक सहायता न केवल पीड़ित परिवारों को राहत देती है, बल्कि समाज में यह संदेश भी देती है कि मानवता और एकजुटता अभी भी जीवित हैं। सरकारी और निजी संस्थानों से भी ऐसी अपेक्षा की जा रही है कि वे दुख की इस घड़ी में योगदान दें और पीड़ितों के पुनर्वास में सहायता करें।
एकजुट भारत की तस्वीर
यह सहायता राशि सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि एकजुट भारत की भावना का प्रतीक है। ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव और सहानुभूति की भावना को बढ़ावा देते हैं।