खुदरा महंगाई 21 महीने के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2016 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्लीः दाल तथा सब्जियों समेत लगभग सभी खाद्य पदार्थों की कीमतों तेज वृद्धि के कारण मई में खुदरा महंगाई की दर बढ़कर 21 महीने के उच्च्तम स्तर 5.76 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस साल अप्रैल में खुदरा महंगाई की दर 5.47 प्रतिशत तथा पिछले साल मई में 5.01 प्रतिशत रही थी। पिछले साल जनवरी से लागू खुदरा महंगाई की नई गणना प्रणाली तथा आधार वर्ष के अनुसार इसका इससे ऊंचा स्तर अगस्त 2014 में रिकॉर्ड किया गया था जब यह 7.03 प्रतिशत रही थी। वहीं खाद्य पदार्थों की महंगाई अप्रैल में 6.40 प्रतिशत के मुकाबले उछलकर मई में 7.55 प्रतिशत पर पहुंच गई। 

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मई की तुलना में इस साल मई में खुदरा बाजार में दालें 31.57 प्रतिशत महंगी हुईं। चीनी तथा कंफेक्शनरी उत्पादों के दाम 13.96 प्रतिशत तथा सब्जियों के 10.77 प्रतिशत बढ़े। मसाले 9.72 प्रतिशत, अंडे 9.13 प्रतिशत, मांस तथा मछली 8.67 प्रतिशत तथा खाने-पीने के तैयार सामानों और मिठाइयों के दाम 5.86 प्रतिशत बढ़ गए। तेल एवं वसा युक्त पदार्थ 4.83 फीसदी, दूध एवं डेयरी उत्पाद 3.53 प्रतिशत तथा अनाज एवं इनके उत्पाद 2.59 प्रतिशत महंगे हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News