इंडसइंड बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 61% बढ़कर 1,631 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के ऋणदाता इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 60.5 प्रतिशत बढ़कर 1,631.02 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। मुख्य रूप से डूबा कर्ज घटने से बैक का मुनाफा बढ़ा है। इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,016.11 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 10,113.29 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,298.07 करोड़ रुपए रही थी।

बैंक की समीक्षाधीन तिमाही में ब्याज आय 9.5 प्रतिशत बढ़कर 8,181.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक की जून के अंत तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सुधरकर 2.35 प्रतिशत रह गईं, जो जून, 2021 तक 2.88 प्रतिशत थीं। सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध एनपीए 0.84 प्रतिशत यानी 1,759.59 करोड़ रुपए से घटकर 0.67 प्रतिशत यानी 1,661.21 करोड़ रुपए रह गया। तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान घटकर 1,250.99 करोड़ रुपए पर रह गया। एक साल पहने यह 1,779.33 करोड़ रुपए पर था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News

Recommended News