देश के इस बड़े बैंक में बढ़ा हिंदुजा ग्रुप का दखल, RBI ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 11:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हिंदुजा ग्रुप की यूनिट इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड को इंडसइंड बैंक में स्टेक बढ़ाने की सैद्धांतिक और सशर्त मंजूरी दे दी है। इसके परिणामस्वरूप हिंदुजा समूह लेंडर में 1 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करेगा। बैंक में प्रमोटर की हिस्सेदारी 16.51 फीसदी है।

स्टॉक एक्सचेंज के खुलासे के अनुसार, 31 दिसंबर, 2022 को इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स की 12.58 फीसदी और इंडसइंड लिमिटेड की 3.92 फीसदी थी। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों ने कहा कि बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए हिंदुजा ग्रुप को 10,000-11,000 करोड़ रुपए (1.2-1.3 अरब डॉलर) डालने की जरूरत पड़ सकती है।

इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी

इंडसइंड बैंक के शेयर 83,388 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 1,075 रुपए पर बंद हुए। शुक्रवार को भी बैंक के शेयर में 2.56 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 1,103.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हिंदुजा ग्रुप, इंडसइंड बैंक और आरबीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

हिंदुजा परिवार का व्यवसाय बैंकिंग, कैमिकल, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और हेल्थ सेक्टर तक फैला हुआ है। हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज (इंडिया) के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने नवंबर 2021 में एक इंटरव्यू में कहा था कि केंद्रीय बैंक की मंजूरी मिलने के बाद प्रमोटर कई चरणों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 26 फीसदी कर लेंगे।

2021 में बदले थे नियम

भारतीय प्राइवेट सेक्टर के बैंकों से संबंधित ऑनरशिप गाइ​डलाइंस और कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर की समीक्षा करने के लिए एक इंटरनल वर्किंग ग्रुप की सिफारिश के बाद, नवंबर 2021 में, आरबीआई ने प्रमोटर्स को अपनी हिस्सेदारी 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी करने की परमीशन दी थी। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर उदय कोटक और आरबीआई के बीच कानूनी लड़ाई हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News