IndusInd Bank के मुनाफे में 26.5% की बढ़ौतरी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 26.5 फीसदी बढ़कर 836.5 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 661.4 करोड़ रुपए रहा था।

ब्याज आय
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 30.8 फीसदी बढ़कर 1774 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 1356.4 करोड़ रुपए रही थी।

ग्रॉस NPA
तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंडसइंड बैंक का ग्रॉस एन.पी.ए. 0.93 फीसदी से बढ़कर 1.09 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट एन.पी.ए. 0.39 फीसदी से बढ़कर 0.44 फीसदी रहा है।

नेट NPA
रुपए में इंडसइंड बैंक के एन.पी.ए. पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में ग्रॉस एन.पी.ए. 1054.9 करोड़ रुपए के मुकाबले 1271.7 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में नेट एन.पी.ए. 438.9 करोड़ रुपए के मुकाबले 508.3 करोड़ रुपए रहा है।

बैंक की प्रोविजनिंग
तिमाही आधार पर पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक की प्रोविजनिंग 430.1 करोड़ रुपए से घटकर 310 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में प्रोविजनिंग 230.5 करोड़ रुपए रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News