आज से शुरू हुई इंडिगो की समर सेल, मात्र 999 रुपए में कर सकते हैं सफर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 02:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कम दाम में हवाई सफर ऑफर करने वाली इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए समर सेल का ऐलान किया है। इसमें कुछ घरेलू रूटों पर शुरुआती किराया 999 रुपए से शुरू होगा। जबकि अंतरराष्ट्रीय रूट के लिए कंपनी ने शुरुआती किराया 3,499 रुपए तय किया है। यह सेल 11 जून यानी आज से शुरू हो गई है और 14 जून तक चलेगी। सेल के दौरान बुक की गई टिकट से 26 जून से लेकर 28 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है। यात्री संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने समर सेल के लिए 10 लाख सीटें आरक्षित रखी है।

PunjabKesari

यात्रियों को मिलेगा भारी कैशबैक
इस ऑफर के तहत इंडसइंड बैंक से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक कराने पर यात्रियों को 20 फीसदी या 2 हजार रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा। इस कैशबैक का लाभ उठाने के लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन वैल्यू 4,000 रुपए है। यदि आप ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको 5% या 1,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा लेकिन मिनिमम ट्रांजैक्शन वैल्यू 6,000 रुपए होनी चाहिए। टिकटों के भुगतान के लिए मोबिक्विक वॉलेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 15% या 800 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। 

PunjabKesari

दिल्ली से अहमदाबाद के टिकट की शुरुआती कीमत 1,799 रुपए 
इंडिगो की वेबसाइट www.goindigo.in के मुताबिक, दिल्ली से अहमदाबाद के टिकट की शुरुआती कीमत 1,799 रुपए होगी। जबकि दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच टिकट की शुरुआती कीमत 2,499 रुपए होगी। सेल के चलते दिल्ली से अबू धाबी की टिकट 6799 रुपए में मिल रही है जबकि दिल्ली से अमृतसर जाने वाली फ्लाइट की टिकट 1799 रुपए है। अंतर्राष्ट्रीय तौर पर बेंगलुरु से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट की टिकट 6,899 रुपए, कोलकाता से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट की कीमत 5099 रुपए, हैदराबाद से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट की कीमत 6,899 रुपए दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट की कीमत 7,799 रुपए और दिल्ली से कुआलालंपुर जाने वाली फ्लाइट की कीमत 6,599 रुपए है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News