इंडिगो की यूरोप के बड़े शहरों के लिए उड़ान भरने की योजना

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 04:36 AM (IST)

जालंधर: देश की बड़ी एयरलाइंस में शामिल इंडिगो को चलाने वाली इंटरग्लोबल एविएशन लिमिटेड ने अक्तूबर से यूरोप के प्रमुख शहरों की उड़ान भरने के लिए एविएशन मिनिस्ट्री से अनुमति मांगी है। इस कदम को ग्लोबल एक्सपैंशन के लिए सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को एक्वायर करने की इंडिगो की योजना के विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। 

इंडिगो ने 25 जनवरी को लिखे पत्र में मिनिस्ट्री से अक्तूबर से फ्रैकफर्ट, पैरिस, मानचैस्टर, बॄमघम और 2019 में ब्रुसेल्स, रोम, मिलान व ज्यूरिख के लिए उड़ानें शुरू करने की इजाजत मांगी है। पैसेंजर्स की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का कहना है कि वह इंटरनैशनल ऑप्रेशंस बढ़ाने के लिए बोइंग 777 और 787 विमानों को अपने बेड़े में शामिल कर सकती है। 

इंडिगो अभी एयरबस 320 (लंबी दूरी की उड़ानों के लिए) और ए.टी.आर. (कम दूरी की उड़ानों के लिए) विमानों का इस्तेमाल करती है। इंडिगो ने बताया है कि लंबी दूरी वाले रूट्स के लिए वह चौड़ी बॉडी वाले बोइंग और एयरबस के विमानों में से चुन सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News