कोरोना वायरस का खौफ, इंडिगो की UAE जाने वाली उड़ानें रद्द

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच विमानन कंपनी इंडिगो ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए अपनी कुछ उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर खाड़ी देश की तरफ से 17 मार्च से राजनयिक वीजा को छोड़कर सभी तरह के एंट्री वीजा रद्द किए जाने के बाद से इंडिगो ने यह निर्णय लिया है।

PunjabKesari

इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'राजनयिक पासपोर्ट के अलावा सभी तरह के एंट्री वीजा रद्द किए जाने के बाद इंडिगो 17 मार्च से दुबई, शारजाह और अबू धाबी के लिए अपनी कुछ उड़ानों को रद्द कर देगी। हम अपने ग्राहकों को हुई इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और प्रभावित यात्रियों का टिकट का पूरा पैसा वापस कर देंगे।'

PunjabKesari

यूएई ने शनिवार को कहा था कि राजनयिक वीजा को छोड़कर 17 मार्च से सभी वीजा को निलंबित करने का निर्णय एहतियाती उपाय के रूप में लिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के बाद यूएई ने यह ऐलान किया था।

PunjabKesari

इस बीच, एक अन्य प्राइवेट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि उसने अभी तक अपनी उड़ानों को रद्द करने के संदर्भ में कोई फैसला नहीं लिया है। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। अभी तक उड़ानों तो रद्द करने को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News