भारतीय बाजार हरे निशान में खुले, सेंसेक्स 200 अंकों तक उछला

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 09:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार हरे निशान में खुला है। सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी 17400 के लेवल को पार कर गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स फिलहाल 58,519 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 17,445 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। बैंक, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों से बाजार को मजबूती मिलती दिख रही है। इस दौरान, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, एलएंडटी और भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर के रूप में सामने आ रहे हैं।

इससे पहले शुक्रवार (5 अगस्त 2022) को वैश्विक बाजारों में मिलेजुला रुख दिखा। गुरुवार को अमेरिकी बाजार में भी मिला-जुला रुख दिखा। डाओ जोंस 85 अंक तक नीचे फिसला जबकि नैस्डैक में 0.4 फीसदी की बढ़त दिखी। वहीं एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में आज जुलाई महीने के जॉब के डेटा आएंगे इस पर बाजार की नजर बनी रहेगी। 2.5 लाख नई नौकरी अनुमान है। वहीं, जून में 3.7 लाख लोग नौकरी से जुड़े। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को कैश में 1475 करोड़ रुपए का निवेश किया जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में गुरुवार को 45 करोड़ रुपए की बिकवाली की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News