ट्रंप के टैरिफ झटके के बाद भी भारतीय बाजार ने दिखाया दम, बाजार में लौटी तेजी

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 01:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा ने गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में हलचल मचा दी। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1% की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 814 अंक टूटकर 80,695 के स्तर तक गिर गया, जबकि निफ्टी 24,635 तक फिसल गया। हालांकि कुछ ही समय में निवेशकों ने खरीदारी में रुचि दिखाई, जिससे बाजार ने गिरावट से उबरना शुरू कर दिया।

गुरुवार, 31 जुलाई को सेंसेक्स निचले स्तर से 1000 अंक संभलकर 81,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 80 अंक की बढ़त है, ये 24,930 पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट है। आज FMCG, एनर्जी, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है।

ट्रंप का भारत पर सबसे बड़ा निशाना

ट्रंप द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ को एशिया में सबसे सख्त माना जा रहा है। वियतनाम पर 20%, इंडोनेशिया और फिलीपींस पर 19% टैरिफ लगे हैं, जबकि भारत को सबसे बड़ी चोट मिली है। इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ने रूस से संबंधों को लेकर अतिरिक्त पेनल्टी की भी बात कही है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो यह फैसला ज्यादा देर तक टिकेगा नहीं। भारत और अमेरिका के बीच अगस्त के अंत में व्यापार वार्ता होने वाली है और संभावना है कि इसमें टैरिफ में नरमी लाई जाएगी।

किन सेक्टरों पर पड़ा असर?

इस टैरिफ का सीधा असर ऑटो पार्ट्स, फार्मा, रिफाइनरी, टेक्सटाइल, सोलर, केमिकल और कुछ मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर पड़ा है लेकिन बड़ी बात यह है कि वित्तीय, टेक्नोलॉजी और घरेलू खपत आधारित कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा। विश्लेषकों का कहना है कि इस गिरावट को खरीदारी का मौका समझा जाना चाहिए। खासतौर पर बैंकिंग, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, सीमेंट, होटल और ऑटो सेक्टर की कंपनियों में निवेश की सलाह दी जा रही है, जिन्होंने पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News